Loading the player...


INFO:
ग्वालियर में पुलिस को एक हिस्ट्रीशीटर बार-बार चुनौती देता नजर आ रहा है। बदमाश रिकॉर्ड में छह महीने के लिए जिलाबदर है। लेकिन इसके बावजूद शहर में बेखौफ घूम रहा है। एक दिन पहले ही उसका एक VIDEO सोशल मीडिया पर सामने आया है। | - मुरार के बड़ागांव में एक युवक को धमकाने का फुटेज आया सामने ग्वालियर में पुलिस को एक हिस्ट्रीशीटर बार-बार चुनौती देता नजर आ रहा है। पुलिस उसके सामने कुछ नहीं कर पा रही है। यह बदमाश छह महीने के लिए रिकॉर्ड में जिलाबदर है,
History sheeter is repeatedly challenging the police, VIDEO | ग्वालियर में पिस्टल लेकर धमकाने पहुंचा जिलाबदर बदमाश: पीड़ित ने मुरार पुलिस को सौंपे CCTV फुटेज, मर्डर केस में कुछ दिन पहले ही मिली है जमानत - Gwalior News | Dainik Bhaskar